हाजिर जबाब तेनालीराम की मजेदार कहानी

हाजिर जबाब 


एक बार की बात हैं महाराज साहब किसी बात पर तेनालीराम से नाराज हो गए। महाराज साहब बहुत गुस्से में थे। उन्होंने भरी राजसभा में सभी राजदरबरियों के सामने तेनालीराम से कह दिया कि कल से मुझे दरबार में अपना मुँह मत दिखाना। उसी समय तेनालीराम महाराज की बात सुनकर दरबार से निकल गया। 

अगले दिन जब महाराज महल में घूम रहे थे तभी एक चुगलखोर ने महाराज साहब को यह कह दिया कि तेनालीराम आपके आदेश के खिलाफ दरबार में आ चुका हैं। यह सुनकर महाराज बहुत क्रोधित हुए और महाराज का क्रोध मनो जैसे आसमान छू रहा हो। तभी उस चुगलखोर दरबारी ने आग में घी डालने जैसा काम और कर दिया , दरबारी ने कहा कि महाराज आपने साफ साफ कहा था कि दरबार में आने पर कोड़े पड़ेंगे , इसकी भी उसने कोई नहीं की। महाराज अब तो तेनालीराम आपके आदेश की भी अभेलना करने लगा हैं। 

यह बात सुनकर महाराज सीधे दरबार में पहुंचे। उन्होंने देखा कि तेनालीराम ने एक मिट्टी का घड़ा अपने सर पर ले रखा है। और वह विचित्र विचित्र पटाकर की हरकतें कर रहा है। और उसने घड़े के चारों तरफ भूत प्रेतों जैसे अनेकों निसान लगा रखे हैं। महाराज ने देखते ही कहा कि तेनालीराम यह क्या नाटक लगा रखा है। तुमने हमारी आज्ञा का उल्लंघन करने की जरुरत की हैं। तुम्हे दंड के रूप में कोड़े खाने ही होंगे। 

तेनालीराम बोला मेने आपकी कोनसी आज्ञा नहीं मानी महाराज ?

तेनालीराम का मुँह घड़े के अंदर था और वह बोला। महाराज कल आपने ही तो कहा था कि में अपना मुँह नहीं दिखाऊ क्या आपको मेरा मुँह दिख रहा है। तेनालीराम मन ही मन कहने लगा , कहीं भगवान कुम्भकार ने फूटा घड़ा तो नहीं दे दिया। कहीं मेरा मुँह महाराज को दिख रहा हो। 

यह सुनते ही महाराज जोर जोर से हंसने लगे। वे अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और बोले " तुम जैसे हाजिरजबाब और बुद्धिमान व्यक्ति से भला कोई नाराज कैसे हो सकता है। महाराज बोले अब इस घड़े को रखो और दरबार में अपना आसान ग्रहण करो। 

शिक्षा - बुद्धिमान लोग बड़ी चतुराई से अपना काम बना लेते हैं। 

Spot reply


Once upon a time, Maharaj Sahab became angry with Tenaliram on something. Your Majesty was very angry. He told Tenaliram in front of all the royalty in the filled Rajya Sabha that from tomorrow I should not show my face in the court. At the same time, Tenaliram left the court after listening to Maharaj.

The next day, when Maharaj was roaming in the palace, a chewler told Maharaj Saheb that Tenali Ram had come to the court against your order. Hearing this, Maharaj became very angry and Maharaj's anger was touching the sky like a mood. At that time, that chewing courtier did more like pouring ghee in the fire, the courtier said that Maharaj, you had clearly said that there will be whips when you come to the court, nobody did it. Your Majesty, Tenaliram has started to obey your order as well.

Hearing this, Maharaj reached the court directly. He saw that Tenaliram had taken an earthen pot on his head. And he is doing bizarre bizarre patrolling acts. And he has put many nissans like ghost ghosts around the pitcher. Maharaj said on seeing this, what drama has been kept by Tenaliram. You have needed to violate our command. You have to eat whip as punishment.

Tenaliram said, I did not obey your orders, Maharaj?

Tenaliram's face was inside the pitcher and he said. Maharaj, you said yesterday that I should not show my face, can you see my mouth? Tenaliram started saying in his heart, Lord Kumbhakara did not give the pitcher a burst. Somewhere my mouth is visible to Maharaj.

Maharaj started laughing loudly on hearing this. He could not stop his laughter and said "How can anyone be angry with a smart and intelligent person like you. Maharaja said, now keep this pot and take it easy in the court."


Education - Wise people cleverly do their work.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र