बेस्ट मोटिवेशनल हिंदी कहानी, तीतर और बाज

तीतर और बाज  pheasant and eagle 

motivational hindi story 

दोस्तों जंगल में एक बरगद का पेड़ था। वह पेड़ बहुत ही बिशाल था। उस बरगद के पेड़ पर बाज और बाजिनी का जोड़ा रहता था। उस पेड़ के ऊपर उन्होंने अपना घोंसला बना रखा था। उसमें बाज बाजिनि के अण्डे रखे थे। उस बरगद के पेड़ की जड़ के नीचे एक तीतर का आसियाना था। उसमे तीतर के अंडे थे। एक दिन आंधी तूफान आया और इस तूफान के कारण बाज के अण्डों में से एक अण्डा ऊपर से गिरकर तीतर के अण्डों में जाकर मिल गया। 
Friends there was a banyan tree in the forest. That tree was very big. There used to be a pair of eagle and bajini on that banyan tree. They had built their nest on that tree. The eagle eggs were placed in it. Under the root of that banyan tree was a pheasant. It had pheasant eggs. One day a typhoon came and due to this storm one of the eagle's eggs fell from above and got into the pheasant's eggs.


बेस्ट मोटिवेशनल हिंदी कहानी, तीतर और बाज
eggs under the tree 

समय बीतता गया और अण्डा फूटा बाज का बच्चा उस अण्डे से बाहर निकला। वह वच्चा यह सोचते सोचते बड़ा हुआ की वह एक तीतर का वच्चा है। वह तीतर के वच्चों के साथ ही बड़ा हुआ और उन्ही की तरह सारी हरकतें करता था। जैसे दाना चुगना, बोलना और तीतर की तरह ही बहुत कम उड़ पाता था।
Time passed and the egg of the eagle came out of the egg. The child grew up thinking that he was a partridge. He grew up with pheasant children and used to do all the same actions as him. Just like the food feed, speak and pheasant could fly very little.

एक दिन उसने आसमान में  बाज को उड़ते हुए देखा जो निरंतर आसमान की ऊंचाइयों को छूने की कोशिश कर रहा था। जो बादलों को चीरता हुआ काफी ऊँचा उड़ रहा था। उसको देखकर उस बच्चे ने अपनी माँ तीतर से पूछा कि माँ उस चिड़िया का क्या नाम है ? जो आसमान की गहराइयों को छूती हुए बड़ी सान से उड़ रही है। तीतर ने जबाब दिया कि वह एक बाज है। फिर उस बच्चे ने पूछा कि माँ " क्या में इतना ऊँचा उड़ सकता हूँ ? " तीतर ने जबाब दिया कि तुम इतने ऊँचे नहीं उड़ सकते। उसने पूछा क्यों ? तीतर ने जबाब दिया , क्योकि तुम एक तीतर हो। उस वच्चे ने तीतर की बात मान ली। और इस तरह वह तीतर की जिंदगी जीता हुआ एक दिन मर गया।
One day he saw an eagle flying in the sky, constantly trying to touch the heights of the sky. Which was flying high enough to rip through the clouds. Seeing him, that child asked his mother pheasant, what is the name of that bird? Who touches the depths of the sky, is flying with a big hone. The pheasant replies that he is an eagle. Then the child asked that mother "Can I fly so high?" The pheasant replied that you cannot fly so high. He asked why? The pheasant responded, because you are a pheasant. The child agreed to the pheasant. And thus he died one day living the partridge's life.

कहानी से शिक्षा 
दोस्तों जब कभी हम कोई नया काम करने की सोचते है। तो हमारे ही समाज में से कुछ लोग हमे यह बोलकर रोक देते हैं कि तुमसे यह काम नहीं होगा। तुम अपना समय बर्बाद मत करो। उनकी बातों को सुनकर हमारे पैर लड़खड़ाने लगते हैं और इस तरह हम अपना इरादा बदल देते हैं। हम सोच लेते हैं कि यह लोग ठीक कह रहे हैं। इसका सीधा सीधा मतलब यह है कि हमारा अपने ऊपर भरोसा न होना। इसलिए दोस्तों जो कोई कुछ कह रहा है उसे कहने दो। आप अपने काम पर दृढ़ विश्वाश के सात टिके रहो। जब जीत निश्चत हो तो कायर लोग भी किसी काम से पीछे नहीं हटते बहादुर तो वह लोग होते हैं जो परिणाम की चिंता किये बिना मैदान में उतर जाते हैं।

Story learning
Friends, whenever we think of doing something new. So some people in our society stop us by saying that you will not do this work. You do not waste your time. Listening to his words make our feet falter and thus we change our mind. We think that these people are right. This simply means that we do not have confidence in ourselves. So, friends, let whoever is saying something. You should stay firm on your work seven times. When the victory is certain, the cowardly people also do not back down from any work, then the brave ones are those who get into the field without worrying about the result.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र