सफलता के मार्ग पर निडर आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रेरक विचार
दोस्तों इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति अपने कार्यो को सफलता पूर्वक अंजाम देना चाहता है! सभी को सफलता चाहिए ! कभी कभी सफलता के मार्ग पर चलते हुए लोगों का सामना कुछ कठिनाइयों से हो जाता है ! उन कठिनाइयों को देखकर लोग अपने मार्ग से भटककर अपने कार्य को बीच राह में ही छोड़ देते है ! ऐसी परिस्थितियों में अपने कार्य को अंजाम तक पहुँचाने के लिए हमें सकारात्मक सोच की जरुरत पड़ती है ! और इस सोच की कमी को पूरा करने के लिए हम प्रेरक विचार पड़ते हैं ! उन विचारों से हम अपने आपको मोटीवेट कर सकते है ! और सफलता पूर्वक अपने कार्य को अंजाम देते है !
Friends, every person in this world wants to do his work successfully! Everyone wants success! Sometimes people face some difficulties while walking on the path of success! Seeing those difficulties, people stray from their path and leave their work in the middle. In such circumstances, we need positive thinking to achieve our task. And to overcome this lack of thinking, we have inspiring ideas! With those thoughts, we can motive ourselves! And successfully carry out their work!
सफलता के मार्ग पर निडर आगे बढ़ने के लिए कुछ प्रेरक विचार
1. दोस्तो जब हम समय का महत्व समझने लग जाते है तो निश्चित ही हमारा आत्मविस्वाश बढ़ने लगता है !
Friends, when we start understanding the importance of time, then our self-confidence starts increasing!
2. ये कभी नहीं सोचना चाहिए कि हमारे परिबार ने हमारे लिए क्या किया , बल्कि यह सोचने की जरुरत है कि हमने अपने परिबार के लिए क्या किया ! परिबार से मतलब अपने पिता, भाई,अपने देश से है !
It should never be thought of what our family did for us, rather it is necessary to think about what we did for our family! Paribar means his father, brother, his country!
3. अधिकतरह लोग दुनियां में ऐसे होते है जो अपने दुःख से परेशान नहीं होते वल्कि दूसरे के सुख को देखकर परेशान होते है ! हमे सफल होने के लिए इन बातो पर ध्यान नहीं देना चाहिए !
Most people in the world are such that they are not disturbed by their grief, but are disturbed by seeing the happiness of others! We should not pay attention to these things to be successful!
4. जीवन में सफल होने के लिए अपने रास्तों का निर्माण खुद को करना पड़ता है !
To succeed in life one has to build his own path!
5. इस दुनिया में दोस्तों असम्भव कुछ भी नहीं है , जो आप सोच सकते है उसे आप निश्चित रूप से कर सकते हैं सिर्फ जरुरत है तो आत्मविश्वास से कोशिश करने की !
There is nothing impossible in this world, friends, you can definitely do what you can think of, only if necessary, to try with confidence!
6.महान व्यक्ति वही होते है जो हारने के बाद भी कोशिश करना नहीं छोड़ते, निरंतर आगे बढ़ते रहते है !
Great people are those who do not give up trying even after losing, keep moving forward!
7. जिस रास्ते पर जीत निश्चित हो उस रास्ते पर तो अंधे भी चल सकते है , बहादुर तो बो लोग होते है जो हार निश्चित होने पर भी मैदान में कूद पड़ते है !
On the path which is sure to win, even blind people can walk on that path, there are brave people who jump in the field even if defeat is certain!
8. कभी किसी को छोटा नहीं समझना चाहिए , जिसके हौसले बुलंद हो और इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो वह व्यक्ति बड़े से बड़े कार्य को अंजाम दे सकता है !
One should never think of someone as small, whose courage is strong and strong will, then that person can do the biggest work!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें