love jihad cases | लव जिहाद एक सच्ची कहानी | love jihad news
लव जिहाद एक सच्ची कहानी
![]() |
लव जिहाद का आरोपी शाकिब |
यह मामला वहुत ही जघन्य है और में इस मामले में वहुत धन्यवाद करना चाहता हु मेरठ के एस एस पी श्री अजय साहनी जी व् उनकी पूरी टीम का जिन्होंने एक साल के अंदर काफी मेहनत करते हुए इस केश को अंजाम तक पंहुचा दिया। साहनी जी चाहते तो अन्य अज्ञात लाश की तरह इस लाश का भी केश बंद कर सकते थे।
This matter is very heinous and I want to thank him very much in this matter, SSP of Meerut Shri Ajay Sahni ji and his entire team who worked hard within a year to reach this hairstyle. If Sahni Ji wanted, like other unidentified zombies, he could also shave off the hair of this corpse.
मेरठ के पास लोइया गांव में शबी अहमद के खेत से एक कुत्ता किसी मानव अंग को लेकर भाग रहा था। कुत्ते को मानव अंग लेकर भागते हुए ईश्वर पंडित ने देख लिया। उन्हें शक हुआ और पुलिस को सुचना दी गई। पुलिस ने वहां आकर शबी अहमद के खेत की खुदाई करबाई तो वहां एक लाश मिली। लाश किसी महिला की थी जिसका शिर व् दोनों हाथ गायब थे।
A dog was running away with a human limb from Shabi Ahmed's farm in Loia village near Meerut. Ishwar Pandit saw the dog running away with a human limb. He became suspicious and was informed by the police. When the police came there and dug up Shabi Ahmed's field, a corpse was found there. The corpse belonged to a woman whose head and both hands were missing.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और उसी क्षण से हत्यारे की खोजबीन शुरू कर दी। हत्यारे को पकड़ना इतना आसान नहीं था क्योकि लाश का शिर और दोनों हाथ गायब थे। इसलिए उस लाश की शिनाख्त भी नहीं हो सकती थी। गांव के आस - पास ऐसी कोई महिला गायब भी नहीं थी जिसकी हत्या पर शक जाता हो।
The police conducted the post-mortem by taking the dead body and from that moment started searching for the killer. It was not so easy to catch the killer because the dead body and both hands were missing. Therefore, the corpse could not be identified. There was also no missing woman around the village whose murder is suspected.
इसके बाद वहां के एस एस पी साहनी जी ने एक नया तरीका निकाला। उन्होंने सोचा " हो न हो लड़की कही बाहर से गांव में लाई गई है। गांव में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। एसएसपी साहनी ने तय किया कि गांव के जितने लड़के बाहर नौकरी करते है वहां जाकर छानबीन की जाये। वहां के लोकल पुसिस थानों से संपर्क करके पता किया जाये कि क्या वहां किसी लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।
After this, the SSP Sahni ji found a new way. They thought "Ho na ho girl kahi hai been brought from outside to the village. No one was ready to tell anything in the village. SSP Sahni decided that all the boys in the village should go out to work and investigate. Local police Contact the police stations to find out if there are any missing reports of a girl.
एसएसपी साहनी की यह योजना काम कर गई। उन्हें पता चला कि पंजाब में लुधियाना से एक 23 वर्षीय युवती के गायब होने की सुचना मिली। लुधियाना के मोतीनगर थाने में इस युवती के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज थी जो कि बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाते हुए जो जाँच - पड़ताल की उससे जो कहानी निकलकर सामने आई वो इस प्रकार है।
This plan by SSP Sahni worked. They came to know that a 23-year-old girl was reported missing from Ludhiana in Punjab. There was a report of the disappearance of this girl who was a second year B.Com., At Motinagar police station in Ludhiana. After this, the story which came out from the investigation by investigating the police in a strict manner is as follows.
एकता देशवाल उस लड़की का नाम था। वह एक संभ्रांत और आधुनिक परिवार की लड़की थी। एकता बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह मुक्त जीवन और खुले विचारों वाली थी। एक दिन वही उससे टकराया शाकिब अहमद। शाकिब वहां नौकरी करता था लेकिन उसने अपना काम और पहचान दोनों एकता से छिपाई। शाकिब अहमद ने अपना नाम एकता देशवाल को " अमन " बताया। एकता को अपने प्रेम जाल में ऐसा फंसाया कि एकता उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो गई। अमन ने उससे कहा कि वह घर से गहने लिकर आ जाये और वो लोग वहां से कहीं दूर जाकर नई जिंदगी शुरू करेंगे।
Ekta Deshwal was the girl's name. She was an elite and modern family girl. Ekta B.Com was a second year student. She was open-minded and open-minded. One day, he bumped into Shakib Ahmed. Shakib used to work there but he hid both his work and identity from unity. Shakib Ahmed called his name Ekta Deshwal "Aman". Unity was so caught up in his love trap that Unity agreed to do anything for him. Aman told him that he should come from home to jewelry and those people would go somewhere far away and start a new life.
वह अमन के झांसे में आ गई और करीब 25 लाख कीमत के गहने और कुछ नगद लेकर वह घर से फरार हो गई। अमन उसे लेकर सीधा मेरठ के दौराला पंहुचा जो कि एक क़स्बा है। वहां किराये पर एक कमरा लेकर दोनों करीब एक महीने रहे। इसके बाद ईद के मौके पर अमन उसे लेकर अपने घर आ गया। घर पर आकर उसकी असलियत सामने आयी कि वो अमन नहीं बल्कि शाकिब है। अमन का भांडा फूटते ही एकता को बड़ा झटका लगा। ईद के दिन दोनों में दिनभर झगड़ा होता रहा।
She came under the guise of Aman and escaped from the house with around 2.5 million ornaments and some cash. Aman reached Daurala directly in Meerut, which is a town. Both stayed there for a month with a room on rent. After this, on the occasion of Eid, Aman took him to his house. On coming home, it was revealed that she is not peace but shakib. Unity got a big shock as Aman's bhanda split. On the day of Eid, there was a quarrel throughout the day.
शाकिब समझ गया कि अब इसे रास्ते से हटाने का समय आ गया है। बिना उसे रास्ते से हटाए 25 लाख के गहने उसके नहीं होंगे। कहीं लड़की भाग गई तो भांडा भी फूट जायेगा और 25 लाख का घाटा भी हो जायेगा। इसलिए शाकिब ने ईद की उसी रात उसकी हत्या की योजना बनाई। ईद की रात उसने एकता को कोल्डड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसी बेहोशी की हालत में वह कुछ दोस्तों के साथ मिलकर खेत पर ले गया जहाँ शाकिब ने बेहोशी की हालत में एकता की गला काटकर हत्या कर दी।
Shakib understood that the time has come to remove it from the road. 25 lakh jewels will not belong to him without removing him from the road. If the girl runs away, Bhanda will also split and there will be a loss of 25 lakh. So Shakib planned to assassinate Eid on the same night. On the night of Eid, he made Ekta unconscious after drinking a drug at Colddrink. After this, in the same state of unconsciousness he along with some friends took him to the farm where Shakib strangled and killed Ekta in unconsciousness.
![]() |
लव जिहाद मेरठ |
गला काटने के बाद उसके दोनों हाथ नहीं काट दिए क्योकि एकता ने अपने एक हाथ पर अपना नाम और दूसरे पर प्यारे " अमन " का नाम गुदवा रखा था। शाकिब को शक था कि अगर पुलिस को यह सबूत मिल गया तो भांडा फुट सकता है। लेकिन अमन गलत साबित हुआ। एक वर्ष का समय लगा लेकिन उसका भांडा फूटा। आज उस शिर कटी लाश के रहस्य से पर्दा उठ चुका है और शाकिब अपने दोस्तों सहित पुलिस की गिरफ्त में है।
After cutting the throat, both of his hands were not cut because Ekta had named his name on his one hand and the beloved "Aman" Gudwa on the other. Shakib suspected that if the police found this evidence, Bhanda could be killed. But Aman proved wrong. It took a year but he lost his hand. Today the secret of that dead corpse has been revealed and Shakib along with his friends are in the grip of the police.
शिक्षा : मेरे सभी वहनों से निवेदन है कि लव जिहाद का शिकार न बने। ठीक तरह से जाँच - परख करने के बाद ही किसी पर विस्वाश करे।
Education: I request all my friends not to fall prey to love jihad. Properly tested - make a decision only after examining someone.
अभिषेक जांगड़ा [f ]
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें