क्रोध के कुछ पल, एक प्रेरक कहानी 100 फीसदी जो आपकी जिन्दगी बदल दे
क्रोध के कुछ पल
दोस्तों बहुत पुरानी बात है एक युवक था। जिसकी शादी को एक वर्ष ही हुआ था। उसने अपने पिता के सामने एक इच्छा प्रकट की। उसने कहा कि वह विदेश जाकर नौकरी (व्यापार ) करना चाहता है और वहुत सारा धन कमाना चाहता है। ताकि उसकी आने वाली पीड़ी को सारे सुख मिल सके। युवक के पिता ने उसे विदेश जाने की अनुमति दे दी। इस तरह वह युवक अपनी गर्भवती पत्नी को माँ -बाप के जिम्मे छोड़कर व्यापार के लिए विदेश चला गया।
Friends, there is a very old thing, there was a young man, who was married for one year. He expressed a wish to his father. He said that he wants to go abroad for a job (business) and earn all the money so that his future generation can get all the happiness. The young man's father gave him permission to go abroad. In this way, the young man left his pregnant wife responsible for mother-father and went abroad for business.
परदेश जाकर उसने व्यापार शुरू किया और धीरे -धीरे वहुत सारा धन कमा लिया। वहां उस युवक ने अठारह वर्ष तक व्यापार किया। जब उसे लगा कि मेने अपने लिए पर्याप्त धन कमा लिया है। अब वह एक धनवान सेठ बन चुका था। अब उसने घर वापस आने के बारे में सोचा। अगले दिन उसने अपनी पत्नी को खत लिखकर घर आने की सूचना दी। और वापस घर आने के लिए जहाज में बैठ गया।
Going to foreign countries, he started business and gradually earned all the money. The young man did business there for eighteen years. When he felt that I had made enough money for myself. Now he had become a wealthy Seth. Now he thought about coming back home. The next day, he wrote a letter to his wife informing her to come home. And boarded the ship to return home.
जहाज में उसने एक व्यक्ति को देखा। वह व्यक्ति बड़े दुःखी और उदास मन से बैठा हुआ था। सेठ ने उस व्यक्ति से पूछा कि भाई आप इतने उदास क्यों बैठे हो ? उस व्यक्ति ने जबाब दिया कि इस देश में ज्ञान का कोई सम्मान नहीं करता ,यहाँ ज्ञान की कोई कद्र नहीं करता है। में तो यहाँ ज्ञान के सूत्र बेचने आया था लेकिन में एक भी सूत्र नहीं बेच पाया। कोई लेने के लिए के लिए तैयार ही नहीं है।
He saw a person in the ship. The person was sitting with a sad and sad heart. Seth asked that person, brother, why are you sitting so sad? The person replied that no one respects knowledge in this country, no one appreciates knowledge here. I had come here to sell the sources of knowledge, but I could not sell even a single formula. No one is ready to take.
सेठ उसकी बातों को सुनकर सोचने लगा, कि आज में इतना धनवान सेठ हूँ तो इस देश की वजह से। यह मेरी कर्मभूमि है। यहाँ से मेने वहुत धन कमाया है। मुझे इसका मान रखना चाहिए। सेठ ने ज्ञान के सूत्र खरीदने की इच्छा प्रकट की। उस व्यक्ति ने सेठ से कहा मेरे प्रत्येक ज्ञान सूत्र की कीमत " 1000 " स्वर्ण मुद्राएं है। सेठ को सौदा तो महंगा लग रहा था लेकिन अपनी कर्मभूमि का मान रखने के लिए उसे 1000 स्वर्ण मुद्राएं दे दी।
After listening to his words, Seth started thinking that I am so rich Seth today because of this country. This is my work place. I have earned a lot of money from here. I should agree to this. Seth expressed his desire to buy the sources of knowledge. The man said to Seth that the value of each of my jnana sutras is "1000" gold currencies. Seth was finding the deal expensive but gave him 1000 gold currencies to keep his work place.
उस व्यक्ति ने ज्ञान का पहला सूत्र दिया : " कोई भी कार्य करने से पहले पांच मिनिट रूककर सोच लेना चाहिए।" सेठ ने ज्ञान का सूत्र अपनी डायरी में लिख लिया। सेठ को अपने नगर पहुँचते पहुँचते दिन डूब चुका था। सेठ ने सोचा, में कई वर्षों के बाद घर जा रहा हूँ, तो क्यों न पत्नी को खबर किये बिना अचानक से पत्नी के कक्ष में जाकर उसे सरप्राइज दूँ।
The person gave the first source of knowledge: "Before taking any action, you should stop and think for five minutes." Seth wrote the source of knowledge in his diary. The day Seth had reached his city, it had sunk. Seth thought, I am going home after many years, so why not surprise the wife by suddenly going to the wife's room without informing her.
सेठ अपने घर के द्वारपालों को मौन रहने का इशारा करके सीधे अपनी पत्नी के कक्ष में गया। जैसे ही वह अपनी पत्नी के कक्ष में पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले से जमींन खिसक गई। उसने देखा कि उसकी पत्नी के साथ एक युवक सोया हुआ है। सेठ अत्यन्त क्रोधित होते हुए सोचने लगा, कि में तो इसकी चिंता परदेश में भी करता था और यह यहाँ अन्य पुरुष के साथ सम्बन्ध बनाकर रह रही है। आज में इन दोनों को जिन्दा नहीं छोडूंगा, और सेठ ने अपनी तलवार निकाल ली।
सफलता का राज माँ का विस्वास" लाइफ चेंजिंग प्रेरक कहानी
![]() |
क्रोध को हमेशा नियंत्रण में रखना चाहिए |
Seth went directly to his wife's chamber, gesturing to the gatekeepers of his house to remain silent. As soon as he reached his wife's room, seeing the view there, the ground slipped from under his feet. He saw a young man sleeping with his wife. Seth started thinking very angry, that I used to worry about it even in foreign countries and it is staying here by making relations with other men. I will not leave these two alive today, and Seth took out his sword.
सेठ तलवार से वार करने ही वाला था कि अचानक उसे 1000 स्वर्ण मुद्राओं से प्राप्त ज्ञान का सूत्र याद आया कि " कोई भी कार्य करने से पहले पांच मिनिट सोच लेना चाहिए। " जैसे ही वह सोचने के लिए रुका। तलवार पीछे खींची तो एक बर्तन से टकरा गई। तलवार से बर्तन नीचे गिर गया और उसकी आवाज से पत्नी की नींद खुल गई। जैसे ही उसकी पत्नी की नजर उसके पति पर पड़ी तो वह वहुत खुश हो गई।
Seth was about to strike with a sword when suddenly he remembered the source of knowledge derived from the 1000 gold currencies that "one should think five minutes before doing any work." As he paused to think. The sword pulled back and hit a vessel. The vessel fell down with the sword and his voice opened the wife's sleep. As soon as his wife's eyes were on her husband, she became very happy.
पत्नी ने अपने पति से कहा, कि तुम्हारे बिना तो मेरा जीवन बिलकुल सुनसान था। ये तो में ही जानती हूँ कि आपके बिना मेने अकेले रहकर इतने वर्ष कैसे गुजारे है। लेकिन सेठ पलंग पर सोये हुए युवक को देखकर वहुत क्रोध में था। पत्नी उस युवक से जागने के लिए बोली , बेटा जाग जा ! देख तुम्हारे पिता कितने वर्षो वाद आये है। युवक जागकर जैसे ही पिता को प्रणाम करने के लिए नीचे की ओर झुका, तो उसके लम्बे-लम्बे बाल नीचे की ओर बिखर गए।
The wife told her husband that without you my life was completely deserted. I only know how I have spent so many years alone without you. But Seth was in a rage after seeing the young man sleeping on the bed. Wife said to wake up to that young man, son wake up! See how many years your father has come here As soon as the young man woke up and bowed down to pay obeisance to his father, his long hair fell down.
सेठ की पत्नी ने कहा : स्वामी यह आपकी बेटी है। मेने इसका बचपन से ही एक बेटे के समान पालन पोषण किया है, ताकि इसे कभी किसी वस्तु की कमी महसूस न हो। और कभी भी आपकी अनुपस्थिति में इसके मान सम्मान को कोई आँच न आये।
Seth's wife said: Swami this is your daughter. I have nurtured it like a son since childhood, so that it never lacks anything. And never in your absence does it get any respect.
यह सब सुनकर सेठ की आँखों से आंसू बहने लग गए। अपनी पत्नी और बेटी को गले से लगा लिया, और सोचने लगा यदि आज मैने उस "ज्ञान सूत्र" को नहीं अपनाया होता तो ना जाने जल्दबाजी में कितना बड़ा अनर्थ हो जाता। आज मेरे ही द्वारा मेरा निर्दोष परिबार समाप्त हो जाता। सेठ सोचने लगा उस दिन तो मुझे "ज्ञान का सूत्र" वहुत महंगा लग रहा था लेकिन ऐसे सूत्र के लिए तो 1000 स्वर्ण मुद्राएं भी वहुत कम है। "ज्ञान का कोई मोल नहीं है ज्ञान तो अनमोल है। "
Hearing all this, tears started flowing from Seth's eyes. I hugged my wife and daughter, and started thinking that if I had not adopted that "Gyan Sutra" today, I would not have realized how much haste would have been done. Today my innocent family would have ended by me. Seth started thinking that day I was finding the "formula of knowledge" very expensive, but for such a formula, 1000 gold currencies is also very less. "Knowledge has no value. Knowledge is priceless."
शिक्षा : दोस्तों इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है, कि क्रोध से पहले के पांच मिनिट हमे बड़े बड़े दुखों से निकालकर हमे सुख सागर की ओर ले जाते है। इसलिए हमे अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए। क्रोध में आकर किसी कार्य को करने से पहले कुछ पल जरुर सोचें। में 100 फीसदी दाबे के साथ कह सकता हूँ आपका कभी अहित नहीं होगा।
Education: Friends, this story teaches us that the five minutes before anger take us out of great sorrows and take us to the ocean of happiness. So we should control our anger. Before taking any action in anger, think for a few moments. I can say with 100 percent pressure, you will never be hurt.
नोट : दोस्तों यदि आपके पास कोई भी कहानी या कोई अच्छे विचार है तो आप हमे अपने फोटो और नाम के साथ हमारी mail id पर भेज सकते है। हम उस कहानी को आपके नाम के साथ publish कर देंगे।
Email ID -- harveerhug@gmail.com
नोट : दोस्तों यदि आपके पास कोई भी कहानी या कोई अच्छे विचार है तो आप हमे अपने फोटो और नाम के साथ हमारी mail id पर भेज सकते है। हम उस कहानी को आपके नाम के साथ publish कर देंगे।
Email ID -- harveerhug@gmail.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें