"सफलता का राज माँ का विस्वास" लाइफ चेंजिंग प्रेरक कहानी

सफलता का राज


दोस्तों इस कहानी को पड़ने में आपको पाँच मिनिट से अधिक समय नहीं लगेगा। में जानता हूँ आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास फालतू समय नहीं है। दोस्तों मेरी आपसे विनती है इस कहानी के लिए आप पाँच मिनिट अवश्य निकालें। यह कहानी सच पर आधारित है।हो सकता है इस कहानी को पढ़कर आपकी जिंदगी में कुछ परिवर्तन देखने को मिले।

Friends, it will not take you more than five minutes to read this story. I know that no one has spare time in today's run-of-the-mill life. Friends, I beg you to take five minutes for this story. This story is based on truth. Maybe you will see some changes in your life by reading this story.

थॉमस अल्वा एडिसन नाम का एक बच्चा था। जो एक प्राइमरी विद्यालय में पड़ता था। एडिशन व्याकुलता का शिकार अपने शिक्षक द्वारा पढ़ाने में मुश्किल समझा जाता था। क्योकि एक ट्रैन दुर्घटना ने एडिसन के कानों की सुनने की क्षमता कम कर दी थी और साथ ही इस घटना ने एडिसन के दिमाग पर भी गहरा असर छोड़ा। अर्थात एडिसन एक मंदबुध्दि बालक की तरह बनकर रह गए।

There was a child named Thomas Alva Edison. Who used to fall in a primary school. The victim of edition distraction was considered difficult to teach by his teacher. Because a train accident had reduced the hearing ability of Addison's ears, and at the same time, the incident left a deep impact on Addison's mind. That is, Edison became like a retarded child.
thomas alva edison
एक दिन विद्यालय में अध्यापक ने एडिसन को एक लिफाफा दिया और कहा यह ले जाकर अपनी माँ को दे देना। एडिसन स्कूल के बाद घर आये और वह लिफाफा अपनी माँ को दे दिया और बोले टीचर ने यह लिफाफा देने के लिए कहा है। माँ ने वह लिफाफा खोला और उसके अंदर से कागज निकालकर पड़ने लगी। पड़ते पड़ते उनकी आँखों से आंसू बहने लगे। एडिसन की माँ अपने आंसुओ को चाहकर भी रोक नहीं पा रही थी।

One day the teacher in school gave Edison an envelope and asked him to take it and give it to his mother. Edison came home after school and gave the envelope to his mother, and the teacher asked him to give it. Mother opened the envelope and began to remove the paper from inside it. Tears started flowing from his eyes. Addison's mother could not stop wanting her tears.

इस तरह अपनी माँ को रोता हुआ देखकर। एडिसन ने अपनी माँ से पूछा ,"इसमें क्या लिखा है माँ ?" जो तुम इसे पढ़कर इतना रो रही हो। मुझे भी बताओ माँ इतना क्यों रो रही हो ? उसकी माँ ने अपने आंसू पोंछते हुए कहा , इसमें लिखा है आपका बेटा वहुत होशियार है, वहुत प्रतिभाशाली है, और हमारा स्कूल निचले स्तर का है ,यहाँ अध्यापक भी अधिक शिक्षित नहीं है। इसलिए हम आपके बच्चे को नहीं पढ़ा सकते। आप इसे किसी उच्च स्तर के स्कूल में ले जायें या आप स्वयं शिक्षा दें।

Seeing her mother crying like this. Addison asked her mother, "What's written in this mother?" You are crying so much after reading this. Tell me also, why is mother crying so much? His mother said wiping her tears, it says, "Your son is very clever, he is very talented, and our school is of low standard, here the teacher is not very educated." Therefore we cannot teach your child. Take it to a higher level school or you teach yourself.

उस दिन के बाद से एडिसन की माँ उसे घर पर ही पढ़ाने लगी। क्योकि एडिसन की माँ भी एक स्कूल में टीचर थी। इसलिए उनकी माँ ने यह निश्चय किया कि में अपने ही मार्गदर्शन में एडिसन को घर पर ही पढ़ाऊंगी। इस तरह एडिसन अपनी माँ से घर पर ही पड़ने लगे। कुछ वर्षों के बाद एडिसन की माँ गुजर जाती है।  तब तक एडिसन एक महान और प्रसिद्ध वैज्ञानिक  चुके थे। तब तक इन्होने इलेक्टिक वोट रिकॉर्डर मशीन, इलेक्टिक बल्ब जैसे कई महान आविष्कार कर लिए थे। बल्ब के आविष्कार से इन्हे सारी दुनियां में पहचान मिली।
electric bulb
From that day on, Edison's mother started teaching him at home. Because Edison's mother was also a school teacher. So her mother decided that I would teach Edison at home under her own guidance. In this way, Edison began to meet his mother at home. Addison's mother passes away after a few years. By then Edison was a great and famous scientist. By then, he had made many great inventions such as electric vote recorder machine, electric bulb. With the invention of the bulb, he got recognition in the whole world. 

माँ के गुजर जाने के बाद एडिसन घर पर अकेले थे। एक दिन उन्होंने घर की सफाई और अपने सामान को फिर से व्यवस्थित रखने के बारे में सोचा। एडिसन जब अपने सामान को रख रहे थे, तो उन्होंने अपनी माँ की आलमारी में एक लिफाफा देखा और उस लिफाफे में बंद काजग को पड़ने लगे। यह वही लिफाफा था जो बचपन में एडिसन के शिक्षक ने उन्हें स्कूल में दिया था। एडिसन को याद था कि कैसे उन्हें स्कूल में ही वहुत होशियार घोषित कर दिया गया था। 
Addison was alone at home after her mother passed away. One day he thought about cleaning the house and rearranging his belongings. While Edison was keeping his belongings, he saw an envelope in his mother's cupboard, and began to find Kajag locked in that envelope. It was the same envelope that Edison's teacher had given him at school in childhood. Edison remembered how he was declared very clever at school.

उसमे लिखा था ," आपका बच्चा मंदबुध्दि है। इसलिए अब उसे स्कूल ना भेजें। वह कभी नहीं पढ़ सकता। " उसे पढ़ते ही एडिसन की आँखों से आंसू वहने लगे। एडिसन उस पत्र को हाथ में लिए घंटो तक रोते रहे। उसके बाद एडिसन ने अपनी डायरी निकालकर उसमे लिखा ," एक महान माँ ने एक वहुत ही मंदबुध्दि बालक को एक सकारात्मक सोच के जरिये सदी का एक महान वैज्ञानिक बना दिया।

He wrote, "Your child is a brain. So don't send him to school anymore. He can never read." Edison's tears began to tear as he read. Edison wept for hours with the letter in his hand. Edison then took out his diary and wrote in it, "A great mother made a very slow-minded child a positive scientist of the century through positive thinking."

शिक्षा : दोस्तों इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। जब हम कोई कार्य शुरू करने  की सोचते है, तो शुरू करने से पहले ही हमारे समाज के ही कुछ लोग हमें यह कहकर रोक देते है कि तुमसे यह काम नहीं होगा। और हम उनकी बातों को ही सत्य मान लेते है। इसलिए हमे हमेशा पॉजिटिव सोचना चाहिए ,निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। असम्भव कुछ भी नहीं है बुलन्द हौसले और दृढ़ निश्चय होना चाहिए।  

Education: Friends, this story teaches us that we should always think positively. When we think of starting a work, before starting, some people of our society stop us by saying that you will not get this work. And we accept their words as true. So we should always think positive, keep moving forward. Nothing is impossible, you need to be strong and determined.    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र