माँस का भोग
माँस का भोग
एक समय की बात है। कणप्प हाथ में धनुष बाण लिए वन में शिकार के लिए घूम रहा था। वह जाती से भील था। वह धीरे धीरे वृदावस्था की ओर बढ़ रहा था। वह रोजाना शिकार करता था। शिकार से ही अपना पालन पोषण करता था। एक दिन कणप्प धीरे-धीरे शिकार की तलाश में घूमता हुआ एक शिव मंदिर के पास पहुँच गया। मूर्ति वहुत ही सुन्दर थी। मंदिर में शिव भगवान की मूर्ति इस तरह विराजमान थी, जैसे कि वह कुछ बोलने के लिए अपना मुँह खोलने के लिए तैयार हो।
कणप्प ने शिवजी के नाम के वारे में तो कहीं से सुन रखा था। वह शिवजी के नाम के बारे में तो जानता था। लेकिन शिवजी की पूजा किस तरह की जाती है, इस बारे में कणप्प विल्कुल भी नहीं जानता था। शिवजी की मूर्ति देखकर कणप्प के मन में एक विचित्र विचार आया। उसने अपने हिर्दय से सोचा कि शिवजी इस हिंसक और खतरनाक जानवरों से भरे हुए वीरान जंगल में अकेले रहते है। कहीं किसी जानवर ने इन पर हमला कर दिया तो क्या होगा।
यह सोचकर कणप्प के मन में सहानभूति और दया से भरा हुआ एक विचार उत्पन्न हुआ। उसने निश्चय किया कि वह धनुष वाण लेकर सारी रात पहरा देगा, और शिवजी की रक्षा करेगा। वह खाना पीना भूलकर रातभर पहरा देता रहा। सबेरा होते ही कणप्प के मन में शिवजी की पूजा करने का विचार आया। लेकिन शिवजी की पूजा किस तरह की जाती है, इस बारे में कणप्प विल्कुल भी नहीं जानता था।
कणप्प इतना जरूर जानता था, कि सबेरा होते ही शिवजी को कुछ न कुछ खिलाना-पिलाना चाहिए। लेकिन वह क्या खिला सकता था ? वह तो वही सामग्री खिला सकता था, जो स्वयं खाता था। उसे कुछ पता ही नहीं था, कि शिवजी को क्या खिलाना चाहिए। कणप्प वन में गया। उसने एक जानवर का शिकार किया और उसका मांस निकाल लिया। उसने जंगल में आग जलाई और उस मांस को पकाया। उस मांस को रखने के लिए कुछ पेड़ के पत्ते इखट्ठे किये और दौने की तरह बना लिए। उस दौने में उसने मांस रख लिया। जंगल से ही एक दौने में उसने शहद रख लिया और मंदिर की ओर चल दिया।
जैसे ही मंदिर की ओर चला तो कणप्प के मन में एक विचार आया, कि शिवजी खाना खाने के बाद पानी भी तो पीयेंगे। कणप्प के पास पानी ले जाने के लिए कोई पात्र नहीं था। उसने सोचा कोई पात्र नहीं है तो क्या हुआ मेरा मुँह तो है। इस तरह उसने नदी पर जाकर अपने मुँह में पानी भर लिया और मंदिर की ओर चल दिया। कुछ ही समय में वह मांस के साथ और मुँह में पानी भरकर मंदिर में जा पहुंचा।
कणप्प ने मांस के दौने शिवजी की मूर्ति के सामने रख दिए, और अपने मुँह का पानी मूर्ति के ऊपर डाल दिया। कणप्प इस तरह करने के बाद वहुत प्रसन्न हो गया। उसने सोचा की जरूर शिवजी शहद और मांस खाकर तृप्त हो गए होंगे। कणप्प शिवजी को खाना खिलाकर शिकार के लिए वन की ओर चला गया। उसके जाने के बाद मंदिर का पुजारी पूजा करने आया। वह ब्राह्मण पुजारी प्रतिदिन मंदिर में पूजा करने आया करता था।
पुजारी मंदिर में मूर्ति के सामने मांस के टुकड़े देखकर वहुत दुखी हुआ। पुजारी कहने लगा कि न जाने किस दुष्ट ने इस मांस से मंदिर को अपवित्र कर दिया है। पुजारी ने शीघ्र ही पानी लेकर मंदिर को साफ़ किया और अपने तरीके से शिवजी की पूजा की। पुजारी के जाने के बाद शाम को कणप्प फिर से मंदिर में पहुंच गया, और रातभर पहरा देने लगा। सुबह होते ही कणप्प ने पहले दिन की तरह जंगल से लेकर शिवजी को मांस और शहद अर्पित किये।
कणप्प के जाने के बाद पुजारी रोजाना की तरह फिर से मंदिर पहुंचा। उसने मंदिर को फिर से साफ़ किया और अपने तरीके से पूजा की। इस तरह प्रतिदिन कणप्प और पुजारी की पूजा होने लगी। पुजारी रोजाना मूर्ति के सामने मांस का भोग देखकर चिंतित हो उठा। उसने मन ही मन निश्चय किया कि वह उस आदमी को पकड़कर रहेगा जो रोजाना मांस का भोग लगाकर मंदिर को अपवित्र कर देता है।
एक दिन पुजारी मंदिर की ओट में छिपकर बैठ गया, और उस आदमी का इन्तजार करने लगा जो रोजाना शिवजी को मांस का भोग लगा जाता है। शाम होते होते कणप्प मंदिर में पहुँच गया। उसका गाड़ा काला रंग, उसकी लाल लाल आँखे ,बड़े बड़े बाल , लंगोट लगाए हुए , हाथ में धनुष बाण लिए मंदिर में जा पहुंचा। उसे देखकर पुजारी के होश उड़ गए। पुजारी की सांसे अटक गई। उसकी बिलकुल भी आवाज नहीं निकल रही थी। वह दुबककर बैठा रहा।
कणप्प ने मंदिर में जाकर देखा कि शिवजी की आँख से रक्त बह रहा है। उस रक्त को देखकर कणप्प क्रोधित हो उठा, और उस मनुष्य की तलाश करने लगा , जिसने शिवजी को चोट पहुंचाई। काफी देर तक इधर-उधर खोजने के बाद उसे वहां कोई नहीं मिला। उसने देखा कि भगवान् की आँख से रक्त बढ़ता ही जा रहा है। कणप्प ने जंगल से लाकर तरह-तरह के जड़ और पत्ते लाकर आँख पर लगाए, लेकिन शिवजी की आँख का रक्त रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था।
कणप्प मन ही मन वहुत दुखी होने लगा। वह सोचने लगा ऐसा क्या उपाय किया जाये की भगवान् की आँख का रक्त बहना बंद हो जाये। संयोग से कणप्प को एक बात याद आ गई , उसने सुना था कि ,"यदि शरीर के घाव पर, किसी दूसरे के शरीर के उसी अंश का मांस लगा दिया जाये तो वह घाव भर जाता है।"
कणप्प ने सोचा क्यों न वह अपनी एक आँख निकालकर शिवजी की आँख की जगह लगा दी जाये, ताकि शिवजी की आँख से रक्त का बहना बंद हो जाये। कणप्प ने बिलम्ब किये बिना बाण की नोंक से अपनी एक आँख निकालकर शिवजी की आँख की जगह लगा दी। शिवजी की आँख से रक्त का बहना बंद हो गया। यह देखकर कणप्प प्रसन्नता से झूम उठा और अपनी पीड़ा भूलकर नाचने लगा।
अचानक कणप्प ने देखा कि अब मूर्ति की दूसरी आँख से रक्त बह रहा है। लेकिन कणप्प को इस बात की कोई चिन्ता नहीं थी, क्योकि कणप्प के पास भी तो दूसरी आँख थी। उसने तुरंत बाण की नोंक से अपनी दूसरी आँख निकालकर शिवजी की दूसरी आँख में लगा दी।
अचानक इस समय मंदिर में एक दिव्य प्रकाश उत्पन्न हुआ। शिवजी प्रकट हुए। उन्होंने कणप्प को अपने हिर्दय से लगा लिया। शिवजी ने ओट में छिपे ब्राह्मण पुजारी को सम्बोधित करते हुए कहा। हे ब्राम्हण ! में जाँत-पाँत नहीं देखता हूँ , मुझे तो सरल भाव अधिक प्रिय है। जो मनुष्य जितने अधिक सरल भाव से मेरे पास आता है , मेरी कृपा उस पर उतनी ही अधिक होती है।
भगवान शिव की कृपा से कणप्प दिव्या बन गया। सारे जगत में यह बात भी फेल गई कि भगवान् के पास जाँत पाँत का नहीं वल्कि हर्दय की सरलता और पवित्रता का मूल्य है।
शिक्षा : दोस्तों इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है कि हमे अपने समाज में किसी के साथ जाति और धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं करना चाहिए। भगवान् के समक्ष सभी समान है तो समाज में भेद-भाव कैसा।
Once upon a time. Kanapp was wandering in the forest with a bow and arrow in his hand. He was a Bhil from caste. He was slowly moving towards old age. He used to hunt daily. He nurtured himself from hunting. One day Kanapp slowly roamed in search of prey and reached a Shiva temple. The idol was very beautiful. The idol of Lord Shiva was enshrined in the temple as if he was ready to open his mouth to speak something.
Kanapp had heard about the name of Shivji from somewhere. He knew about Shiva's name. But Kanapp Vilkul did not even know how Shiva is worshiped. Seeing the idol of Shiva, Kanapp got a strange idea in his mind. He thought with his heart that Shiva lived alone in this deserted desert full of violent and dangerous animals. What if some animal attacked them?
Thinking this, an idea filled with sympathy and kindness arose in Kanapp's mind. He decided that he would guard the whole night with a bow and protect Shiva. He kept guarding all night forgetting to drink food. Just after dawn, Kanapp thought in his mind to worship Shiva. But Kanapp Vilkul did not even know how Shiva is worshiped.
Kanapp knew so much that Shiva should be fed or fed something soon after dawn. But what could he feed? He could have fed the same stuff that he himself ate. He did not know what to feed Shiva. Went to Kanapp forest. He hunted an animal and took out its flesh. He lit a fire in the forest and cooked that meat. In order to keep that flesh, some tree leaves were collected and made like a rose. He kept meat in that race. In one run from the forest, he took honey and walked towards the temple.
As soon as we walked towards the temple, Kanapp got a thought in mind that Shivji would drink water after eating. Kanapp had no vessels to carry water. He thought if there is no character then what happened is my mouth. In this way, he went to the river and filled his mouth with water and walked towards the temple. In a short time he reached the temple with meat and mouth watering.
Kannapp put the flesh of the flesh in front of the idol of Shiva, and put his mouth water on the idol. He was very happy after doing this like Kanapp. He thought that Lord Shiva must have been satisfied by eating honey and meat. Kannapp feeding Shivji and went towards the forest for hunting. After he left the temple priest came to worship. That Brahmin priest used to come to the temple every day to worship.
He was saddened to see pieces of flesh in front of the idol in the priest's temple. The priest said that no one knows which evil has defiled the temple with this meat. The priest soon cleaned the temple with water and worshiped Shiva in his own way. In the evening after the priest departed, Kanapp again reached the temple, and began to guard the night. Just as early in the morning, Kanapp offered meat and honey to Shivji from the forest just like the first day.
After Kanapp's departure, the priest arrived at the temple again as usual. He cleaned the temple again and worshiped in his own way. In this way, the worship of Kanapp and Pujari started daily. The priest got worried seeing meat in front of the idol everyday. He decided in his heart that he would hold on to the man who impregnates the temple by offering meat daily.
One day the priest sat hidden in the roof of the temple, and waited for the man who daily offered meat to Shiva. By evening, Kanapp reached the temple. His dark complexion, his crimson eyes, big hair, nappies, with bow and arrow in his hand, reached the temple. Seeing him, the priest's senses flew away. The priest's breath got stuck. He was not making any sound at all. He remained sitting quietly.
Kanapp went to the temple and saw that blood was flowing from Shiva's eye. Seeing that blood, Kanapp got angry and started looking for the man who hurt Shiva. After searching for a long time, he could not find anyone there. He saw that the blood kept increasing from the eye of God. Kanapp brought from the forest various types of roots and leaves and applied it on the eye, but the blood of Shivji's eye was not taking the name of stopping.
Kannapp started to feel very sad. He started thinking what should be done to stop the bleeding of God's eye. Incidentally, Kanapp remembered one thing, he had heard that, "If the flesh of the body, of the same part of another's body, is put on the wound, that wound is healed."
Kannapp wondered why he should not take one of his eyes and replace the eyes of Shivji, so that the flow of blood stops from Shivji's eye. Kanapp without taking a shot, took one of his eyes out of the arrow and replaced Shiva's eye. Blood stopped flowing from Shivji's eye. Seeing this, Kannapp jostled with joy and started dancing, forgetting his pain.
Suddenly, Kanapp noticed that now blood was flowing from the other eye of the idol. But Kannapp had no concern about this, because Kanapp also had another eye. He immediately took his second eye out of the arrow and put it in Shivji's other eye.
Suddenly at this time a divine light was produced in the temple. Shiva appeared. He embraced Kanapp with his heart. Shivji said while addressing the Brahmin priest hidden in Ott. Hey Brahmin! I do not see caste, I love simple expressions more. The more simple the person who comes to me, the greater my grace is on him.
By the grace of Lord Shiva, Kanapp became Divya. It has also failed in the whole world that God has value not for the caste system but for the simplicity and purity of the heart.
Education: Friends, this story teaches us that we should not discriminate against anyone in our society in the name of caste and religion. If everyone is equal before God, then how is discrimination in society.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें