गुस्सा बुरी बलाय ,हमें गुस्सा कभी नहीं करना चाहिए

गुस्सा बुरी बलाय 


दोस्तों वहुत पुरानी बात है एक गांव में एक वहुत ही सुन्दर लड़की रहती थी। वह इतनी सुन्दर थी जो भी उसे देखता वस् उसका दीवाना हो जाता था ,अर्थात उसे देखता ही रह जाता था। परन्तु उस लड़की की एक खासियत थी, कि उसे गुस्सा वहुत आता था। गुस्से में वह किसी के साथ कुछ भी कर देती थी। गुस्से में उसे किसी की कुछ भी परबाह नहीं रहती थी। वह किसी का भी अपमान कर देती थी। उसके घरवाले उसकी इस आदत से वहुत परेशान थे। 

Friends, it is a very old thing, a very beautiful girl lived in a village. She was so beautiful that anyone who saw her would become obsessed with her, that is, she would keep looking at him. But that girl had a specialty, that she used to get angry. In anger, she would do anything to anyone. He was not angry with anyone in anger. She used to insult anyone. His family members were very upset with this habit.

गुस्सा बुरी बलाय ,हमें गुस्सा कभी नहीं करना चाहिए
गुस्सा करना बुरी बात है। 

एक वार उसके पिता ने उसे सबक सिखाने के वारे में सोचा। उसके पिता ने एक दिन उसे कुछ लोहे की कील और एक हथोड़ा दिया। और कहा एक महीने तक हम एक कार्य करेंगे उसमें तुम्हे बस एक महीने तक अपना गुस्सा कम करना है। उसके बाद तुम चाहो जितना गुस्सा कर सकती हो। इसके बाद उसके पिता ने कहा जब भी तुम्हे गुस्सा आये, और तुम किसी से बुरी तरह बोल दो, तो एक कील दीबार में ठोक देना। और तुम्हे कोशिश यह करनी है कि तुम्हे गुस्सा कम से कम आये। 

One time his father thought of teaching him a lesson. One day his father gave him some iron nails and a hammer. And said that for one month we will do one thing, in that you just have to reduce your anger for one month. After that you can get as angry as you want. After this, his father said, whenever you get angry and you speak badly to someone, then put a nail in the wall. And you have to try that you get angry at least.
वह लड़की तैयार हो गई। उस लड़की को जब भी गुस्सा आता, और किसी से बुरा बोल देती उसी समय वह एक कील दीबार में ठोक देती। पहले दिन ही उसने दीबार में 30 कील लगा दी। लेकिन धीरे धीरे दीबार में लगने बाली कील कम होने लगी। 25 ही दिन में उस लड़की ने सभी से गलत तरह से बोलना कम कर दिया। अब उसके पिता ने उससे कहा। जब तुम्हारा गुस्सा दिन में एक बार भी कम हो, जब तुम्हे ऐसा लगे कि आज में दिन में कम से कम एक बार किसी से गलत नहीं बोली हूँ, तो अपने द्वारा दीबार में ठोकी हुई कील में से एक कील निकाल देना।

The girl agreed. Whenever that girl got angry and spoke bad to someone, at the same time she would hit a nail in the box. On the very first day, he put 30 nails in Debar. But slowly, the nail on the wall started decreasing. In 25 days, the girl reduced her speaking to everyone in the wrong way. Now his father told him. When your anger is less than once a day, when you feel that today I have not spoken wrong to anyone at least once a day, then remove one of the nails that you have choked.

लड़की ने ऐसा ही किया, जब भी उसे लगता कि आज उसने दिन में कम से कम एक बार तो किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया है, तभी वह दीबार से एक कील निकाल देती। एक महीना होते होते दीबार से सभी कील निकल गई। लड़की वहुत खुश हुई कि वह इस खेल में जीत चुकी है। वह अपने पिता से कहने लगी देखिये दीबार से सब कील निकल चुकी है। 

The girl did the same, whenever she felt that today she had not misbehaved at least once a day, then she would have removed a nail from the wall. In the span of one month, all the nails came out of the wall. The girl was very happy that she had won the game. She started to say to her father, see, all the nail has gone out of Debar.

उसके पिता ने कहा दीबार से सारी कील तो निकल चुकी है। लेकिन क्या दीबार पहले जैसी सुन्दर दिख रही है ? दीबार में जगह जगह वहुत निशान पड़ गए है। इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को समझाते हुए कहा, जब तुम किसी पर गुस्सा करती हो तो तुम्हारे रिश्तों में भी दीबार की तरह ख़राब निशान छूट जाते है। एक दिन यही निशान रिश्तों को भी ख़राब कर देते है। पिता की बात लड़की के समझ में आ गई, और उस दिन से लड़की ने गुस्सा करना छोड़ दिया।

 His father said that all the nail had gone out of the debar. But does DiBar look as beautiful as before? There are huge marks in the place. After this, the father explained to his daughter, "When you get angry at someone, then bad marks are left in your relationships like a dabar." One day these marks also spoil relationships. The girl understood the father's point, and from that day on, the girl stopped angry.

शिक्षा : इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है, कि हमे अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए। गुस्सा करने से रिश्ते ख़राब होते है। कभी कभी तो हम अपने ऑफिस में अपने बॉस का गुस्सा अपनी बीबी ,बच्चों व् साथ में कभी-कभी अपने सगे सम्बन्धियों पर भी उतार देते है। इससे हमारे रिश्ते ख़राब होते है। इसलिए अपनी इस ख़राब व् घटिया आदत को अपने रिश्ते ख़राब होने से पहले ही सुधार लेना चाहिए।

Education: This story teaches us that we should control our anger. Anger worsens relationships. Sometimes in our office we vent the anger of our boss on our wife, children and sometimes on our relatives. This worsens our relationship. So this bad and bad habit should be corrected before your relationship deteriorates. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र