परोपकार का मीठा फल
परोपकार का मीठा फल
दोस्तों एक बार एक गांवों में लोगों का एक झुण्ड लगा हुआ था। पास में ही होकर एक महान आत्मा संत सुन्दरदास गुजर रहे थे। सुन्दरदास भीड़ को देखकर उनके पास पँहुचे। उन्होंने देखा कि वहां पर कुछ लोग एक सर्प को मार रहे थे। संत ने देखा और लोगों से कहने लगे कि भाइयो आप लोग इस जीव को क्यों मार रहे हो। इसने आप लोगों का क्या बिगाड़ा है। यह अपने कर्मफल के कारण सर्फ़ है तो इसमें इसका क्या दोस है। यह भी ईश्वर द्वारा बनाया हुआ एक जीव है इसके अंदर भी एक आत्मा बसती है।
संत सुन्दरदास की बात सुनकर उस भीड़ में से एक व्यक्ति बोला , यदि यह ईश्वर द्वारा बनाया हुआ प्राणी है, तो लोगों को काटता क्यों है ? संत सुन्दरदास थोड़ी देर चुप रहकर बोले यदि आपको कोई बेवजह मारेगा तो आप क्या करोगे ? उस आदमी ने झट से जबाब दिया कि हम भी उसे मारेंगे। तो संत ने जबाब दिया कि यही स्वभाव पृथ्वी के समस्त जीब जन्तुओ पर लागू होता है। यदि आप सर्फ़ को बेवजह मारोगे तो इसका भी स्वभाव है कि यह भी आपको काटेगा, और तुम इसे नहीं मारोगे तो यह भी तुम्हे बेवजह क्यों काटेगा।
उस गाँव के लोग संत सुन्दरदास का काफी सम्मान करते थे। इसलिए संत की बात मानकर गांव के लोगो ने सर्फ़ को छोड़ दिया। समय बीतता गया और एक दिन संत सुन्दरदास स्न्नान के लिए नदी की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में उन्होंने एक सर्फ़ को फन फैलाकर बैठे हुए देखा। संत ने उस सर्फ़ से प्रार्थना की कि वह उन्हें निकलने के लिए रास्ता दे लेकिन सर्फ़ वहां से नहीं हटा।
संत सुन्दरदास ने काफी कोशिशें की लेकिन वह सर्फ़ वहां से एक इंच भर नहीं हटा। इसके बाद संत अपना रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से चले गए। उजाला होने के बाद संत जब घर की ओर लौटे तो उन्होंने देखा की उस रास्ते पर बरसात के कारण बहुत गहरा गड्डा हो गया था। यदि सर्फ़ ने रास्ता न रोका होता तो संत सुन्दरदास उस गड्डे में हमेशा के लिए समां गए होते।
शिक्षा : दोस्तों इस कहानी से हमे यह शिक्षा मिलती है कि हमें हमेशा परोपकार का मार्ग अपनाना चाहिए। परोपकार का मार्ग हमेशा सुख समृद्वि की ओर लेकर जाता है।
Friends, once there was a group of people in one of the villages. A great soul Saint Sundaradas was passing by nearby. Sundardas reached near them after seeing the crowd. They saw that some people were killing a snake over there. The saint saw it and started asking people, brothers, why are you killing this creature. What a mess this has caused to you. Because it is surf due to its karma, what is its fault in it? It is also a creature created by God, a soul resides in it.
Hearing the talk of Saint Sundardas, one of the crowd said, if it is a creature created by God, then why do people bite? Saint Sundaradas said in silence for a while, what would you do if someone beat you needlessly? The man quickly responded that we will also kill him. So the saint replied that the same nature applies to all living creatures of the earth. If you kill surf unnecessarily, then it is also your nature that it will bite you, and if you do not kill it then why will it also bite you unnecessarily.
The people of that village respected Saint Sundaradas. Therefore, the people of the village obeyed the saint and left Surf Time passed and one day Sant Sundaradas was going towards the river for Snann. In the middle of the way, he saw a surf sitting on the floor. The saint prayed to the surf to give them a way to get out but the surf did not move from there.
Saint Sundaradas tried hard but the surf did not move an inch from there. After this the saint changed his way and went the other way. When the saints returned to the house after being lighted, they saw that the path had become very deep due to rain. If the surf had not blocked the path, Saint Sundaradas would have stayed in that pit forever.
Education: Friends, this story teaches us that we should always follow the path of philanthropy. The path of philanthropy always leads to happiness and prosperity.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें