सूडान, एक बच्ची को खाने के लिए बैठा गिद्ध | कुपोषित बच्ची को खाना चाहता था गिद्ध

सूडान, एक बच्ची को खाने के लिए बैठा गिद्ध 


दोस्तों सन 1993 की बात है। जगह थी सूडान। एक फोटोग्राफर को पुलित्जर अवार्ड मिला। लेकिन 4 महीने बाद ही उस फोटोग्राफर ने आत्महत्या कर ली। पता है आपको आत्महत्या का कारण क्या था ????? तो सुनिए शायद सुनकर आपको दुःख होगा। 
Friends, it is a matter of 1993. The place was Sudan. A photographer received a Pulitzer Award. But 4 months later the photographer committed suicide. Do you know what was the reason for the suicide ????? So listen, maybe you will be sad to hear.


दरअसल यह एक दर्दनाक तस्वीर थी जिसमे एक गिद्ध एक भूख से तड़पती बच्ची के मरने का इन्तजार कर रहा था। फोटोग्राफर ने यह मार्मिक तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली जो वहुत बड़ी खबर बनकर छपी थी। सबसे प्रतिष्ठित सम्मान मिलने के बाद वह फोटोग्राफर बहुत खुश हुआ अर्थात बहुत ख़ुशी से वह अपना जीवन जी रहा था। 
Actually it was a painful picture in which a vulture was waiting for the death of a hungry girl. The photographer captured this touching photo in his camera which was printed as a big news. The photographer was very happy after receiving the most prestigious honor, meaning that he was living his life very happily.

लेकिन अचानक से 4 महीने बाद फोटोग्राफर के पास एक फ़ोन कॉल आया, एक पाठक ने पूछा कि आखिर उस बच्चे का क्या हुआ ?
"उसको गिद्ध ने खा लिया ?"
"क्या वह मर गया ?"
But suddenly after 4 months a phone call came to the photographer, a reader asked what happened to that child?
"The vulture ate it?"
"did he die ?"


फोटोग्राफर ने जबाब दिया कि मुझे नहीं पता , में यह तस्वीर खींच कर चला गया था। जिस पर पाठक ने उस फोटोग्राफर को कहा कि "" आपको पता है उस दिन इस बच्चे के पास एक गिद्ध नहीं बल्कि दो गिद्ध थे ?"""
"पहला गिद्ध जो उस भूखी बच्ची के मरने का इन्तजार कर रहा था , ताकि उसको खाकर भूख मिटाये।
दूसरा वह गिद्ध था जिसने इस बच्चे के दुःख को भुनाया और दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड जीता। 
The photographer replied that I do not know, I went to take this picture. To which Pathak told the photographer that "" You know that day this child had not one vulture but two vultures? ""
"The first vulture that was waiting for that hungry girl to die, so that she could eat and eat it.
The second was the vulture that redeemed this child's grief and won the world's most prestigious award.

"आपने आखिर उसे बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया ?" 
इन सवालों के बाद उस फोटोग्राफर ने आत्महत्या कर ली। 
"Why didn't you try to save him?"
After these questions, the photographer committed suicide.


यदि कोई भी प्रवासी मजदूरों की तस्वीरों ,वीडियो को शेयर कर राजनीति कर रहे है और उनके लिए कुछ कर नहीं रहे तो यकीन मानिये वह सब भी ऐसे ही गिद्ध के जैसे ही है जो इस मौके को भून रहे है।
If any of the migrant laborers are doing politics by sharing pictures, videos and not doing anything for them, then believe me that all of them are just like the vulture who are roasting this opportunity.


giddh or chhoti bacchi ki tasvir
गिद्ध और छोटी बच्ची की तस्वीर 

नोट :  दोस्तों इस फोटोग्राफर का नाम था केविन कार्टर। इनका जन्म 1960 में साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ था। माना जाता है कि 33 साल की उम्र में ही इन्होने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि ऐसा माना जाता है कि बाद में कार्टर ने गिद्ध को वहां से भगा दिया था। इस तस्वीर के बारे में कार्टर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था। इस तस्वीर को लेने के बाद कार्टर काफी देर तक एक पेड़ के नीचे बैठकर रोये थे। 
Note: Friends, this photographer was named Kevin Carter. He was born in 1960 in Johannesburg, South Africa. It is believed that he committed suicide at the age of 33. However, Carter is later believed to have driven the vulture from there. This photo was told by Carter during one of his interviews. After taking this picture, Carter cried under a tree for a long time.


उसी समय जोहानिसबर्ग की अश्वेत बस्तियों में दंगे फैले हुए थे। कार्टर ने अपने आखिरी खत में लिखा था कि उन दंगों में उन्होंने लाशें ,भुखमरी ,घायल बच्चे देखे जो उन्हें परेशान करते है। कहते है उनसे यह दर्दनाक मंजर भुलाया नहीं गया और उन्होंने आत्महत्या कर ली। 
At the same time, there were riots in the black settlements of Johannesburg. Carter wrote in his last letter that in those riots he saw corpses, starvation, wounded children who harass him. It is said that this painful scene was not forgotten by them and they committed suicide.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र