सम्पूर्ण चाणक्य नीति हिंदी में / Complete chankya niti in hindi

सम्पूर्ण चाणक्य नीति हिंदी में / Complete chankya niti in hindi


complete chankya niti chapter wise in hindi
सम्पूर्ण चाणक्य नीति 

आचार्य चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्य के महामंत्री थे। वे कौटिल्य नाम से भी जाने जाते थे। चाणक्य तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य थे। उन्होंने नंदवंश का नाश करके चन्द्रगुप्त मौर्य को राजा बनाया।
Acharya Chanakya was the general secretary of Chandragupta Maurya. He was also known by the name Kautilya. Chanakya was the Acharya of Taxila University. He destroyed Chandragupta Maurya by destroying the Nanda dynasty. 

आचार्य चाणक्य एक ऐसी महान आत्मा थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता, बुद्धिमता और क्षमता के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। इनके जीवन की घटनाओं का विशेष संबंध मौर्य चंद्रगुप्त की राज्यप्राप्ति से है। ये उस समय के एक प्रसिद्ध विद्वान थे, इसमें कोई संदेह नहीं। कहते हैं कि चाणक्य राजसी ठाट-बाट से दूर एक छोटी सी कुटिया में रहते थे। चाणक्य कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री के रूप में भी विश्वविख्‍यात हुए।
Acharya Chanakya was one such great soul who changed the course of Indian history on the strength of his scholarship, intelligence and ability. The events of his life have a special connection with the accession of Maurya Chandragupta. He was a famous scholar of that time, no doubt. It is said that Chanakya used to live in a small hut away from the royal palace. Chanakya also became famous as a skilled politician, shrewd diplomat, a proud economist.

वहुत सदियाँ गुजरने के बाद आज भी यदि चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत ‍और नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्‍ययन, चिंतन और जीवन के अनुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्‍देश्य से सारे विश्व में अभिव्यक्त किया।
Even after passing through the centuries, if the principles and policies laid down by Chanakya are relevant, it is only because he has given the invaluable knowledge gained from his deep study, thinking and life experiences, all selflessly, for the purpose of human welfare. Expressed in the world.

"चाणक्य नीति" के द्वारा अति विद्वान और मौर्य साम्राज्य का महामंत्री होने के बावजूद कौटिल्य का जीवन सादगी का जीवन था। आचार्य चाणक्य की नीतियों का अद्भुत संग्रह है, जो आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना वह दो हजार पांच सौ साल पहले था, जब इसकी रचना की गई थी।
Kautilya's life was a life of simplicity, despite being a great scholar and general secretary of the Maurya Empire by "Chanakya Niti". Acharya Chanakya has a wonderful collection of policies, which are as relevant today as they were two thousand five hundred years ago, when it was composed.

चाणक्य नीति द्वारा राजा का कर्त्तव्य सर्वसाधारण के लिए सामाजिक न्याय की स्थापना करना है। सामाजिक व्यवस्था का समुचित संचालन, पिता-पुत्र, पति-पत्नी, गुरु-शिष्य आदि के दायित्वों का निर्वाह। विवाह-विच्छेद की स्थिति में वह स्त्री-पुरुष के समान अधिकारों पर बल। मित्र-भेद से लेकर दुश्मन तक की पहचान, पति-परायण तथा चरित्र हीन स्त्रियों में विभेद, राजा का कर्तव्य और जनता के अधिकारों तथा वर्ण व्यवस्था का उचित निदान हो जाता है। महापंडित आचार्य चाणक्य की 'चाणक्य नीति' में कुल सत्रह अध्याय है, जिन्हे आप नीचे दिए गए लिंक्स पर चैप्टर वाइज पढ़ सकते हैं। 
Through the Chanakya policy, the duty of the king is to establish social justice for the general public. Proper operation of social system, discharge of responsibilities of father-son, husband-wife, guru-disciple etc. In the event of divorce, he emphasizes equal rights of men and women. Identity ranging from friend-distinction to enemy, discrimination between women, husbandry and character, the duty of the king and the rights of the people and the varna system are properly diagnosed. Mahapandit Acharya Chanakya's 'Chanakya Niti' has a total of seventeen chapters, which you can read chapter wise on the links given below.

सम्पूर्ण चाणक्य नीति [Complete chankya niti]







6. अध्याय छठवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-6 CHANKYA NITI IN HINDI.

7. अध्याय सातवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-7 CHANKYA NITI IN HINDI.

8. अध्याय आठवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-8 CHANKYA NITI IN HINDI.

9. अध्याय नौवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-9 CHANKYA NITI IN HINDI.

10. अध्याय दशवाँ : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-10 CHANKYA NITI IN HINDI.

11.अध्याय ग्यारहवां: चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-11 CHANKYA NITI IN HINDI.

12.अध्याय बारहवां: चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-12 CHANKYA NITI IN HINDI.

13.अध्याय तेरहवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-13 CHANKYA NITI IN HINDI.

14.अध्याय चौदहवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-14 CHANKYA NITI IN HINDI.

15.अध्याय पन्द्रहवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-15 CHANKYA NITI IN HINDI.

16.अध्याय सोलहवां: चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-16 CHANKYA NITI IN HINDI.

17.अध्याय सत्रहवां : चाणक्य नीति हिंदी में [CHAPTER-17 CHANKYA NITI IN HINDI.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सियार और ढोल मित्रभेद - पंचतंत्र की हिंदी कहानी

नीम के पेड़ के फायदे व उसका उपयोग

ब्राह्मणी और तिल के बीज - मित्र सम्प्राप्ति - पंचतंत्र